उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर ट्वीट से हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में हरदोई में हुए ट्रिपल मर्डर और कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान हुए बवाल पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा ‘हरदोई में तीन लोगों की हत्या ने शासन की पोल खोल दी है। उधर कन्नौज के तिर्वा में भूमि विकास बैंक के चुनाव में पुलिस भाजपा प्रत्याशी की अनुचित मदद करने तथा सपा प्रत्याशी के समर्थकों को वोट से वंचित करने में लगी है। पुलिस अगर ये सब करेगी तो कानून-व्यवस्था कौन संभालेगा?
बता दें कि हरदोई में एक आश्रम में तीन लाेगों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। सुबह तीन खून से लथपथ शवों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव की वोटिंग के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में बवाल के बाद पथराव हो गया। जिसमें एक एसओ घायल हो गया। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रशासन अनुचित मदद कर रहा है।