England vs Australia 3rd ODI Live : इंग्लैंड आस्ट्रेलिया बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी तीसरा वन डे मैच आज खेला जा रहा है. अभी तक दो मैच हो चुके हैं. इसमें से दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है. अब इस मैच से ही सीरीज का फैसला होगा. इस बीच तीसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जब आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aeron Finch) ने अपनी टीम बताई कहा कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही साफ हो गया कि पिछले दो मैचों में न खेलने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि पिछले दिनों उनका कन्कशन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पास हो गए थे, इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि तीसरे वन डे में वे खेलने उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
