नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के साथ अब डेंगू (Dengue) भी हो चुका है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां पर आज उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। बता दें कि गुरुवार शाम को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद सिसोदिया को आनन-फानन में दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया।
एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि मनीष सिसोदिया को कोरोना के साथ डेंगू भी है। अचानक से ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है और बुखार भी कम नहीं हो रहा है। इसके साथ ही अभी भी ऑक्सीजन लेवल कम है। गुरुवार को रात 8:45 बजे के आसपास उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया।
सिसोदिया ने जारी किया था ये संदेश
कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद से मनीष सिसोदिया होम आइसोलेशन में रह रहे थे। बुधवार को तेज बुखार सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें एलएनजेपी में भर्ती किया गया था। मनीष सिसोदिया ने एक संदेश जारी कर कहा था कि कोरोना होने पर होम आइसोलेशन में ही रहना चाहिए, जरूरत पड़े तो एलएनजेपी अस्पताल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां भर्ती होकर मैंने ये अच्छी तरह से जान लिया है कि दिल्ली इनके हाथों में सुरक्षित है
आप के ये नेता भी हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमति हो चुके हैं। उनकी हालत भी अधिक बिगड़ जाने के बाद उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। जिसके बाद उनकी हालत स्थिर हुई। और ठीक होने के बाद वो काम पर लौट गए थे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। उन्होंने ठीक होने के बाद प्लाज्मा भी दान किया था