बीजापुर। जिले के नए पुलिस लाइन से सीएएफ का एक जवान मल्लूराम सूर्यवंशी लापता/गैरहाजिर बताया जा रहा है। जवान सीएएफ के पायनियर प्लाटून में पदस्थ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी सीएएफ का जवान मल्लूरामसूर्यवंशी कल सुबह से ड्यूटी से अचानक गैरहाजिर हो गया है। जवान के कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रहने की बात सामने आ रही है।
लापता जवान की पतासाजी पुलिस द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नही मिला है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जवान के लापता होने से इंकार करते हुए बताया कि जवान अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की बात बताई है।