नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संसद (Parliament) के मानसून सत्र के पहले दिन ही सरकार पर विपक्ष भारी पड़ता दिख रहा है। सरकार की तरफ से एक कल बयान दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि उनके पास उन प्रवासी मजदूरों का कोई आंकड़ा नहीं है जो लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गृह राज्य लौटे थे। बता दें विपक्ष ने सरकार से इन लोगों को मुआवजा देने की बात की थी मगर सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। ‘
राहुल ने किया हमला
मोदी सरकार के इस बयान पर ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन पर हमला किया है। राहुल ने कहा है कि ‘सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितनी नौकरियां गईं।’ कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।’
श्रम मंत्रालय ने दिया था बयान
गौरतलब है कि संसद (Parliament) के मानसून सत्र के शुरु होने के बाद केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने सदन में एक सवाल के जवाब में बताया है कि उन्हें नहीं पता कि लॉकडाउन (Lockdown) के बाद कितने लोग वापस अपने गृह राज्य आए हैं और कितनों की जान चली गई है। बता दें विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछा था कि वह बताएं कि लॉकडाउन के बाद कितने मजदूरों के परिवार को मुआवजा दिया गया है।