नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान होने के कुछ वक्त बाद हीशिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर सावल दागे हैं।
चुनाव को लेकर पूछा ये सवाल
शिवसेना नेता संजय राउत शुक्रवार को सवाल किया कि क्या देश में कोरोना वायरस की महमारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराना उचित है? राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महामारी की वजह से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जो पहले कभी नहीं थी।
कोरोना को लेकर पूछा ये सवाल
उन्होंने सवाल किया कि क्या अब कोरोना वायरस की महमारी समाप्त हो गई है? क्या चुनाव कराने के लिए स्थिति ठीक है?आपको बता दें कि शिवसेना नेता का ये बयान निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक राज्य में तीन चरण -28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर- को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को कराई जाएगी।
लगाए ये आरोप
राउत ने कहा कि संसद से पारित कृषि विधेयकों का बिहार के चुनावों पर असर नहीं होगा क्योंकि राज्य में केवल जाति और धर्म के आधार पर मतदान होगा। बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा बनने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार के पास विकास या सुशासन के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है।
सुशांत मामले में कहा ये
उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की सीबीआई जांच का क्या हुआ? बिहार के पुलिस महानिदेशक ने इस्तीफा दे दिया और अब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच करने की मांग के बाद से ही महाराष्ट्र की गैर भाजपा पार्टियों के निशाने पर हैं। गत मंगलवार रात को पद छोड़ उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली जिससे उनके चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं।