जयपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब विधायक, मंत्री व नेता भी चपेट में आने लगे हैं. प्रदेश में अब तक 11 विधायक व छह सांसद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. छह सांसदों में तीन केंद्रीय मंत्री भी है. हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने में यदि लापरवाही की आलम ऐसा ही बना रहा, तो दर्जनों नेता इस महामारी के चपेट में आ सकते हैं.
प्रदेश में कोराना को लेकर हालात खराब काफी खराब:
राजस्थान में पिछले चार दिन से कोरोना मरीजों की संख्या 1400 या इससे अधिक आ रही है. वहीं प्रतिदिन 13 से 14 लोगों की मौत हो रही है. प्रदेश में अब तक 83853 संक्रमित मिलने के साथ ही 1074 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश में किस तरह से कोराना को लेकर हालात खराब काफी खराब हो गए हैं. बार-बार चेतावनी व गाइडलाइन्स के बावजूद इस भयावह स्थिति का प्रदेश के नेताओं पर कोई असर नजर नहीं आ रहा. यही कारण है कि अब तक 11 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्रदेश के राजनेताओं पर कोरोना कहर !
– अब तक 11 विधायक, 6 सांसद आये पॉजिटिव
– कांग्रेस के 4 विधायक, 1 मंत्री आ चुके पॉजिटिव
– भाजपा के 6 विधायक संक्रमण की चपेट में
– भाजपा के 3 मंत्री सहित 6 सांसद भी संक्रमित हुए
– गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती
– पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीना भी संक्रमित
– विधायक रफीक खान व रामलाल जाट भी पॉजिटिव
कांग्रेस के विधायकों को JEE व NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर दिया गया धरना महंगा पड़ा रहा है. राजधानी जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया था, जिसके इफैक्ट अब सामने आ रहे हैं. धरने में शामिल मंत्री प्रताप सिंह व विधायक रफीक खान पॉजिटिव आ गए हैं. पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल व उनके पति शरद भी संक्रमित हो गए. मंत्री प्रताप सिंह के बेटे भी पॉजिटिव है. इस धरने में हैल्थ प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी थी. नेताओं ने मास्क तक नहीं लगाए थे. रफीक खान ने तो सबसे ज्यादा लापरवाही की. कोविड टेस्ट के लिए सैंपल देने के बाद भी वे मुख्यमंत्री व अजय माकन सहित मंत्रियों व विधायकों से मिलते रहे.
सिर्फ कांग्रेस ही नहीं भाजपा के विधायक भी लगातार पॉजिटिव आ रहे:
सिर्फ कांग्रेस ही नहीं भाजपा के विधायक भी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. ये विधायक भी लगातार लोगों से मिलने के कारण चपेट में आ गए. हालांकि बार बार अपील की जा रही है कि सामाजिक दूरी रखे और लोगों से मिलना कम रखे, लेकिन संभवतया डर यह रहा होगा कि भीड़ के बीच नहीं रहेंगे, तो राजनीतिक चमक फीकी पड़ जाए. भाजपा ने बिजली पर सरचार्ज लगाने और किसानो की सब्सिडी खत्म करने के विरोध में दो दिन पहले जिलों में धरना दिया तो वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचे. नतीजा यह रहा कि जयपुर के धरने में शामिल हुए विधायक अशोक लाहोटी संक्रमित हो गए, अब उनके संपर्क में आने वाले भाजपाई अपना टेस्ट कराने में जुटे हैं.
– भाजपा के 6 विधायक आए कोरोना पॉजिटिव
– राजेंद्र राठौड़, अशोक लाहोटी व अर्जुन जीनगर संक्रमित
– हमीर सिंह भायल, चंद्रभान आक्या व पब्बाराम बिश्नोई पॉजिटिव
– राजेंद्र राठौड़ पहले 4-5 बार करा चुके कोरोना टेस्ट
– हर बार उनकी जांच आई थी नेगेटिव, लेकिन इस बार पॉजिटिव आ गए राठौड़ी की रिपोर्ट
– भाजपा के 5 सांसद भी अब तक आ चुके पॉजिटिव
– केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी व अर्जुन मेघवाल हुए संक्रमित
– राजेंद्र गहलोत व किरोड़ी मीणा भी पॉजिटिव आ चुके हैं
– आरएलपी के हनुमान बेनीवाल हाल ही हुए हैं ठीक
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में धारा-144 लागू है, इसके तहत किसी भी स्थान पर 5 या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते. लेकिन कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है. इसी का परिणाम है कि चार दिन में एक दर्जन नेता संक्रमित भी हुए हैं. चाहे कांग्रेस का धरना हो या पीसीसी में संवाद कार्यक्रम. हर जगह हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं की गई.
राजस्थान में अब नेता ही कोरोना बांटने में जुटे:
माकन दो दिन तक जयपुर के खासाकोठी होटल में रूके तो उनसे मिलने बड़ी सख्या में मंत्री, विधायक और कांग्रेसी पहुंचे. अब सात सिंतबर को सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है, जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. लगातार बढ़ रहे मामले के बाद अब कहा जाने लगा है कि देश में सबसे पहले लॉकडाउन और रामगंज व भीलवाड़ा मॉडल को लेकर देश में चर्चा में आए राजस्थान में अब नेता ही कोरोना बांटने में जुटे हैं.