स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर को एक बार फिर देश के सबसे साफ-सुथरे शहर के तौर पर चुना गया है। ये लगातार चौथी बार है जब इंदौर को सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पांचवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की। गुजरात का सूरत इस मामले में दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजों की घोषणा की। देश के 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ झारखंड राज्य को घोषित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण के पहले संस्करण में 2016 में भारत में सबसे साफ शहर का खिताब मैसूर को मिला था। इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ घोषित किया गया था।