चारबाग स्टेशन की 30 ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी है। इन्हें उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे चारबाग पर ट्रेनों, यात्रियों का लोड कम होगा। चारबाग स्टेशन पर आम दिनों में रोजाना ढाई सौ से अधिक ट्रेनों व सवा लाख यात्रियों का आना-जाना होता है। इस भार को कम करने के लिए उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच नई लाइन बिछाने का काम मार्च तक पूरा होने के आसार हैं।