पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों के चयनित 3243 लाभार्थियों को एक साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तान्तरित की गई। इस मौके पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में दस प्रतीकात्मक लाभार्थियों को जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने आवास की चाबी और धनराशि ट्रांसफर का प्रमाण पत्र दिया।
योजना का लाभ पाने वालों में उर्मिला निवासी औरंगाबाद जागीर, दीप्ति सिंह निवासी ठाकुरगंज, संगीता यादव निवासी गोमती नगर, कमरजहां निवासी मदरसा अमेठी, अतुल भारती निवासी इटौंजा, आशिक अली निवासी सैयदवाड़ा नगराम, मिथिलेश निवासी गहरू सरोजनी नगर, लालमनि सिंह निवासी कोमल नगर विनय विहार, मनीष त्रिवेदी निवासी वार्ड-1, महोना और लाली जायसवाल निवासी- त्रिवेणीनगर शामिल रहे। नगर पंचायत काकोरी, मलिहाबाद, इटौंजा, अमेठी, गोसाईगंज, नगराम, बख्शी का तालाब, महोना में भी समस्त लाभार्थी अपने खाते मे सीधे धनराशि पाकर खुश हुए।
लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों के चयनित 3243 लाभार्थियों को एक साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तान्तरित की गई। इस मौके पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में दस प्रतीकात्मक लाभार्थियों को जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने आवास की चाबी और धनराशि ट्रांसफर का प्रमाण पत्र दिया।
योजना का लाभ पाने वालों में उर्मिला निवासी औरंगाबाद जागीर, दीप्ति सिंह निवासी ठाकुरगंज, संगीता यादव निवासी गोमती नगर, कमरजहां निवासी मदरसा अमेठी, अतुल भारती निवासी इटौंजा, आशिक अली निवासी सैयदवाड़ा नगराम, मिथिलेश निवासी गहरू सरोजनी नगर, लालमनि सिंह निवासी कोमल नगर विनय विहार, मनीष त्रिवेदी निवासी वार्ड-1, महोना और लाली जायसवाल निवासी- त्रिवेणीनगर शामिल रहे। नगर पंचायत काकोरी, मलिहाबाद, इटौंजा, अमेठी, गोसाईगंज, नगराम, बख्शी का तालाब, महोना में भी समस्त लाभार्थी अपने खाते मे सीधे धनराशि पाकर खुश हुए।