पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बृहस्पतिवार को आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें चर्चा के बाद लिखित परीक्षा परिणाम घोषित करने का फैसला हुआ। चेयरमैन कुमार ने बताया कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों के लिए 412 तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज व अस्तपाल के आठ पदों (कुल 420 रिक्त पदों) के लिए होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट का चयन किया गया। विज्ञापित 420 पदों के सापेक्ष 420 अभ्यर्थियों की अर्हता व उनके अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित 183, ओबीसी 115, अनुसूचित जाति 79, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के41 व अनुसूचित जनजाति के 2 शामिल हैं। लिखित परीक्षा का कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है।
आयोग ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही 2019 तक आयोजित लिखित परीक्षा के लंबित परिणाम घोषित करने की कार्यवाही भी पूरी कर ली। हालांकि, कई भर्तियों में लिखित परीक्षा परिणाम के बाद अभिलेख परीक्षण, टाइपिंग, फिजिकल या इंटरव्यू जैसी आगे की कार्यवाही लंबित है।
कट ऑफ प्राप्तांक
अनारक्षित 40.00
एससी 25.00
एसटी 29.25
ओबीसी 32.50
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 30.00
क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 20.75
दिव्यांग (ओए. ओएल.) 18.25
सैन्य वियोजित/ भूतपूर्व सैनिक 17.50
महिला 32.00
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषजिक) सामान्य चयन भर्ती-2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभिलेख परीक्षण के लिए 420 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। आयोग की यह पहली भर्ती है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 10 प्रतिशत आरक्षण के अंतर्गत 41 पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के हिस्से में गए हैं।
बृहस्पतिवार को आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें चर्चा के बाद लिखित परीक्षा परिणाम घोषित करने का फैसला हुआ। चेयरमैन कुमार ने बताया कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों के लिए 412 तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज व अस्तपाल के आठ पदों (कुल 420 रिक्त पदों) के लिए होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट का चयन किया गया। विज्ञापित 420 पदों के सापेक्ष 420 अभ्यर्थियों की अर्हता व उनके अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित 183, ओबीसी 115, अनुसूचित जाति 79, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के41 व अनुसूचित जनजाति के 2 शामिल हैं। लिखित परीक्षा का कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है।
आयोग ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही 2019 तक आयोजित लिखित परीक्षा के लंबित परिणाम घोषित करने की कार्यवाही भी पूरी कर ली। हालांकि, कई भर्तियों में लिखित परीक्षा परिणाम के बाद अभिलेख परीक्षण, टाइपिंग, फिजिकल या इंटरव्यू जैसी आगे की कार्यवाही लंबित है।
कट ऑफ प्राप्तांक
अनारक्षित 40.00
एससी 25.00
एसटी 29.25
ओबीसी 32.50
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 30.00
क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 20.75
दिव्यांग (ओए. ओएल.) 18.25
सैन्य वियोजित/ भूतपूर्व सैनिक 17.50
महिला 32.00