ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गौरीगंज (अमेठी)। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए बने आईजीआरएस पोर्टल पर संदर्भित शिकायतों के निस्तारण की बुधवार को एडीएम ने समीक्षा की। इस दौरान 101 अफसरों के पास 698 संदर्भित शिकायतें लंबित मिलीं। जिस पर एडीएम ने नोटिस जारी कर तत्काल शिकायतें निस्तारित करने का निर्देश दिया।
दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पोर्टल पर शिकायत प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण के साथ फरवरी के बाद मार्च में ही पहला स्थान दिलाने की कोशिश चल रही है। एडीएम सुशील प्रताप सिंह पोर्टल की निगरानी कर शिकायतों का निस्तारण कराने में जुटे हैं। बुधवार को एडीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत व निस्तारण की समीक्षा की।
इस दौरान 101 अफसरों के पास संदर्भित 698 शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में मिलीं। इससे नाराज एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी की है। उन्होंने सभी को संदर्भित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध करते हुए शिकायतें लंबित नहीं रखने का भी निर्देश दिया है।
गौरीगंज (अमेठी)। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए बने आईजीआरएस पोर्टल पर संदर्भित शिकायतों के निस्तारण की बुधवार को एडीएम ने समीक्षा की। इस दौरान 101 अफसरों के पास 698 संदर्भित शिकायतें लंबित मिलीं। जिस पर एडीएम ने नोटिस जारी कर तत्काल शिकायतें निस्तारित करने का निर्देश दिया।
दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पोर्टल पर शिकायत प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण के साथ फरवरी के बाद मार्च में ही पहला स्थान दिलाने की कोशिश चल रही है। एडीएम सुशील प्रताप सिंह पोर्टल की निगरानी कर शिकायतों का निस्तारण कराने में जुटे हैं। बुधवार को एडीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत व निस्तारण की समीक्षा की।
इस दौरान 101 अफसरों के पास संदर्भित 698 शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में मिलीं। इससे नाराज एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी की है। उन्होंने सभी को संदर्भित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध करते हुए शिकायतें लंबित नहीं रखने का भी निर्देश दिया है।