कोलकाता : कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में चरण दर चरण छूट बढ़ाई जा रही है। लॉकडाउन के पांचवे चरण की तैयारी चल रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में 1 जून से धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। इससे पहले मार्च में लॉकडाउन लागू होने के साथ ही धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। रमजान के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए भीड़ इकट्टी करने की परमिशन नहीं दी गई।
शुक्रवार को जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ममता बनर्जी ने मीटिंग की। कोरोना से निपटने के बाद में आगे की योजना और लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की गई। इसी मीटिंग में सीएम एममता बनर्जी ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी लेकिन 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
All places of worship, mandir, masjid, gurudwara…will open, but not more than 10 people will be allowed, no assembly at religious places. This will be implemented from 1st June: West Bengal CM Mamata Banerjee. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/kmXfsvxY7h
— ANI (@ANI) May 29, 2020
धार्मिक स्थलों में अधिकतम 10 लोगों को होगी परमिशन
ममता बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंदिर/मस्जिद खोलने का मतलब यह नहीं है कि वहां भीड़ जुटाई जाए। राज्य सरकार के मुताबिक, यह आदेश 1 जून से लागू होगा। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च समेत तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी लेकिन अधिकतम 10 लोग ही धार्मिक स्थलों में इकट्ठा हो सकेंगे।
अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘पिछले दो महीनों में पश्चिम बंगाल कोरोना का संक्रमण रोकने में कामयाब रहा है। राज्य में कोरोना के नए मामले इसलिए सामने आ रहे हैं कि लोग दूसरे राज्यों से भी आ रहे हैं।’