- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Allahabad BJP MP Rita Bahuguna Joshi Granddaughter Burnt To Death By Firecrackers | Update From Uttar Pradesh Allahabad
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रयागराज27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दादा-दादी के साथ बच्ची किया। बच्ची के झुलसी हालत में मिलने के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया था। -फाइल फोटो
- दिवाली के मौके पर जोशी परिवार प्रयागराज में अपने घर पर था
- छत पर अन्य बच्चों के साथ पटाखे फोड़ रही थी सांसद की पोती, तभी हुआ हादसा
इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की सोमवार रात अस्पताल में मौत हो गई। दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान बच्ची झुलस गई थी जिसके बाद से प्रयागराज के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने की वजह से परिजन उसे दिल्ली ले जाना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची सांसद के बेटे मयंक जोशी की बेटी थी।
ड्रेस में लगी थी आग, छत पर झुलसी मिली थी
इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी का पूरा परिवार दीपावली के मौके पर प्रयागराज में अपने म्योर रोड स्थित घर पर था। शनिवार की रात बच्ची किया दूसरे बच्चों के साथ घर की छत पर खेलने गयी थी। आशंका है कि उसी समय पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई।
कपड़ों में आग के बाद बच्ची किया ने शोर मचाया, लेकिन घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं। इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। काफी देर बाद जब कोई छत पर गया तो देखा कि किया गम्भीर रुप से झुलसी पड़ी थी।