लॉकडाउन के कारण अमरनाथ यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों के मन में संशय बना हुआ है। अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि निर्धारित तारीख से यात्रा की अनुमति मिलेगी या नहीं। इसी बीच बाबा बर्फानी की इस साल की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।
तस्वीरों में अमरनाथ गुफा, शिवलिंग और आसपास की बर्फ नजर आ रही है। गुफा के भीतर शिवलिंग पूरी तरह बनकर तैयार है।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के तय शेड्यूल में 23 जून को यात्रा को शुरू करना प्रस्तावित है। अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हुई हैं। लॉकडाउन को लेकर केंद्र के निर्देश के अनुसार ही यात्रा पर फैसला लिया जाएगा।
बोर्ड के पुराने शेड्यूल में देश भर की बैंक शाखाओं में गत एक अप्रैल से अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू किया जाना था, लेकिन 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद लगातार लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया जाता रहा, जिससे अब तक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
इस वजह से बनी हुई है असमंजस की स्थिति
जम्मू-कश्मीर में भी तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा की तैयारियों को औपचारिक तौर पर शुरू नहीं किया जा सका है। यात्रा का पारंपरिक रूट कश्मीर में बालटाल और पहलगाम है, लेकिन कश्मीर में कोविड मामलों के आने से यात्रा पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इससे पहले श्राइन बोर्ड भी एक बार यात्रा को रद्द करने के बाद यह फैसला वापस ले चुका है। बोर्ड की ओर से मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके तहत यात्रा की अवधि को कम करने, यात्री आयु सीमा में बदलाव, हेलिकॉप्टर से ही यात्रा करवाना आदि शामिल है। इस बार 42 दिन की यात्रा प्रस्तावित है।