वाराणसी। वाराणसी के जाने माने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ श्याम सुंदर पाण्डेय का चयन चिकित्सा अधिकारी पद पर हुआ है। डॉ पांडेय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जनपद का नाम रौशन किया है। डॉ पाण्डेय ने BAMS श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, हंडिया, प्रयागराज से किया। आयुर्वेद में रुचि होने के कारण उन्होंने अपना चिकित्सा कार्य वाराणसी से शुरु किया। लगभग छः-सात साल की प्रैक्टिस में कई गणमान्य लोगों का इलाज कर उन्होंने काफी ख्यात अर्जित की। वाराणसी से शुरू हुई उनकी चिकित्सा यात्रा देश के कोने-कोने में पहुंची और बहुत ही कम समय में अपनी चिकित्सा का लोहा मनवाया। गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर, लोया धाम, स्वामीनारायण मंदिर, कुंडल धाम सहित अनेक राजनीतिक एवं फिल्मी हस्तियों की चिकित्सा की। डॉ श्याम सुंदर पाण्डेय मूलतः वाराणसी जनपद के बखरिया गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी डॉ रश्मि शुक्ला भी आयुर्वेद की चिकित्सक है। डॉ पाण्डेय के चयन से परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है।
