जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को निधन हो गया। वो 85 साल की थीं और कई दिनों से अस्वस्थ महसूस रही थी। उनके छोटे बेटे सलमान खान ने बताया कि मां वैसे तो स्वस्थ थी, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्होंने कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि शाम को नमाज से पहले यहां चुंगी नाका के पास कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा। घर के खास लोग उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक करेंगे। सूत्रों के अनुसार इरफान खान मुंबई में है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपनी मां के अंतिम दर्शन किए। गौरतलब है कि सईदा बेगम का नाम एक शायरा के तौर पर भी बड़े ही अदब से लिया जाता था।
कुछ दिनों पहले इरफान से हुई थी बात सलमान ने बताया कि हाल ही में कोरोना वायरस के चलते मां सईदा बेगम ने इरफान खान से उनके हाल—चाल जाने थे। इरफान भाई ने भी मां की तबियत पूछी थी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सईदा बेगम के तीन बेटे सलमान, इमरान और इरफान हैं। सईदा बेगम इरफान को जिंदगी भर अपनी आंखों का तारा मानती रहीं।