मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया को छोड़कर चले गए. रविवार यानी 14 जून को खबर मिली कि उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी. अपनी एक स्माइल से लोगों को दिल जीत लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ऐसी खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्रिटीज ने सुशांत के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. वहीं इस बीच जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का एक पोस्ट जबरदस्त चर्चा में आ गया है. इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत को भेजे गए आखिरी मैसेज (Last Message) का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
दरअसल, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने सुशांत को भेजा आखिरी मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस स्क्रीनशॉट में अर्जुन का भेजा हुआ मैसेज तो दिखाई दे रहा है लेकिन सुशांत का सीन नहीं आ रहा है. मैसेज में उन्होंने भगवान गणेश की एक तस्वीर भेजी है और लिखा है- ‘उम्मीद करता हूं कि तुम ठीक हो.’ इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने कैप्शन में पूरी बात बताई है.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘उसे मेरा आखिरी मैसेज. कुछ तो फील हुआ था यार. खैर तूने अब पढ़ लिया होगा यार. हमारी बालकनी याद रहेगी. खुश रह अब. हमेशा बोलता था इतिहास लिखूंगा, मुझे पता है कि तू अब जहां है खुश है… तुम्हारी वजह से बहुत कुछ बदल जाएगा. चल ध्यान रखो अपना भाई. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं- No rip for u.’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में हो चुका है. इस दौरान उनके परिवार वाले और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज नजर आए.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘उसे मेरा आखिरी मैसेज. कुछ तो फील हुआ था यार. खैर तूने अब पढ़ लिया होगा यार. हमारी बालकनी याद रहेगी. खुश रह अब. हमेशा बोलता था इतिहास लिखूंगा, मुझे पता है कि तू अब जहां है खुश है… तुम्हारी वजह से बहुत कुछ बदल जाएगा. चल ध्यान रखो अपना भाई. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं- No rip for u.’
View this post on InstagramA post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई में हो चुका है. इस दौरान उनके परिवार वाले और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज नजर आए.