नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सवा दो लाख पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 6348 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 9 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9851 नए केस आए सामने आए हैं और 273 मौतें हुईं.
कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही
भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गई है. बुधवार को ब्राजील में 27,312 और अमेरिका में 20,578 नए मामले आए, जबकि रूस में 8536 नए मामले आए. इसका सीधा मतलब है कि एक दिन में नए मामलों की बढ़ोतरी में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में आज 9851 नए केस सामने आए हैं. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत सातवें स्थान पर है.
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 1384, दिल्ली में 1359, गुजरात में 492 और प. बंगाल में 368 मामले सामने आए, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 367 संक्रमित मरीज मिले। नए मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन 300 से ज्यादा बढ़ी। इन नए केसों में 62 प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 9237 हो गया, जबकि 245 मरीजों की मौत हुई है।