दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 90 हजार 401 हो गया है, जिसमें 15 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 2 लाख 85 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 89 हजार 463 है.
इधर, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज होती जा रही है. 24 घंटे में 3390 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी के साथ दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या 74 हजार के करीब पहुंच गई है. 24 घंटे में 64 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है. साथ ही दिल्ली में संक्रमण के मामले चीन के आंकड़े के करीब पहुंच गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मामले दुनिया भर के 167 देशों से भी ज्यादा हैं. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जुटाए गए एक डाटा के मुताबिक दिल्ली में 167 देशों से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं. इसमें अब तक रिकॉर्ड की गईं मौतें भी 166 देशों से ज्यादा है. इनमें इंडोनेशिया, जापान और मिस्र जैसे देश भी शामिल हैं.
-
मालूम हो कि कोरोना का शिकंजा पहले मुंबई पर कस रहा था, लेकिन अब दिल्ली कोरोना कैपिटल बनकर उभरी है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 878 है, जबकि दिल्ली में अबतक कुल 73 हजार 780 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. चौबीस घंटे में सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा भी मुंबई के मुकाबले दिल्ली में दो गुना से ज्यादा है Credit: