लखनऊ: कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 31 मार्च तक सभी मॉल, सिनेमा हॉल/मल्टीप्लैक्स, जिम, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार रात डीएम ने यह निर्णय लिया। सभी संचालकों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से मानने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आदेशों का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीमें सोमवार को क्लबों व मॉल की चेकिंग भी करेगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रविवार शाम को 22 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।
उप्र में कोरोना के 18 संदिग्ध मरीज और मिले
उत्तर प्रदेश में में रविवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध पीड़ितों के 18 मामले सामने आए हैं। सभी को अस्पताल के इसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उपचार के अलावा उनकी गहन निगरानी की जा रही है। आगरा में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आठ, जबकि उत्तर प्रदेश में 13 पर पहुंच गया है। केजीएमयू लखनऊ में भर्ती राजधानी निवासी कोरोना के मरीजों की हालत में सुधार है। दोनों आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उधर, परिवारजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य महकमा ने भी राहत की सांस ली है।