कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई और अब यह वायरस दुनिया के 186 देशों में फैल चुका है. क़रीब चार लाख बीस हज़ार लोग दुनियाभर में संक्रमित पाये गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी 20 हज़ार के पार पहुंच चुका है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है और कई जगहों पर तो कर्फ़्यू तक लगा दिया गया है.
भारत की बात करें यहां अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. लेकिन इन सबके बीच कोरोना वायरस की प्रारंभिक जगह वुहान प्रतिबंधों में ढील देने की योजना बना रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि वुहान आठ अप्रैल तक अपने यहां लगे प्रतिबंधों को आशिंक तौर पर हटा लेगा.
वुहान को छोड़कर हुबोई प्रांत के अन्य हिस्सों में यात्रा प्रतिबंध को मंगलवार आधी रात से ही हटा दिया गया है. लेकिन सिर्फ़ उन स्थानीय लोगों के लिए जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.