कानपुर में कोरोना मरीजों के संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार को हॉटस्पॉट इलाके के 11 नए मरीज मिले हैं। कोरोना की आंच अब पुलिस तक पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि अनवरगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल में कोरोना की पुष्टि हुई है। अनवर गंज इलाका हॉटस्पॉट है।
थाने से छह लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था। जिसमें हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे अन्य साथियों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि अनवरगंज इलाका हॉटस्पॉट है। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। साथ ही तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है।