भोपाल: MP Coronavirus: मध्यप्रदेश के सागर शहर में रहने वाले 25 साल के जिस युवक ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के इस्तेमाल का मजाक उड़ाया था वह खुद कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया है. समीर खान नाम के इस युवक ने टिक टाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ”इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले पर रखो.”
शुक्रवार को समीर खान की कोरोना वायरस टेस्ट की जांच रिपोर्ट आई जिसमें वह कोविड -19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया. उसे इसके बाद सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में पहुंचा दिया गया. वह सागर जिले में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव है.

इसके बाद इस 25 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन ने शनिवार को सागर में अपने अस्पताल के बिस्तर से एक टिक टॉक क्लिप पोस्ट किया. इसमें उसने कहा कि “मेरे लिए प्रार्थना करो, दोस्तो.” यह आखिरी वीडियो है जिसे उसने अस्पताल से पोस्ट किया क्योंकि इसके बाद उसका फोन उससे छीन लिया गया.