- Hindi News
- National
- Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 6th December Mumbai Delhi Coronavirus News
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 घंटे पहले

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को DDC चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के दौरान गंदेरबल में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मतदाताओं का टेम्परेचर चेक करते पीपीई किट पहने हुए चुनावकर्मी।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रायरिटी ग्रुप की लिस्ट करने से लेकर कोल्ड स्टोरेज यूनिट तक युद्ध स्तर पर वैक्सीन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने करीब 2 लाख सरकारी और प्राइवेट हेल्थकेयर वर्कर्स की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिन्हें पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जानी है।
वहीं, मुंबई में करीब 1 लाख 25 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। BMC ने वैक्सीनेशन के लिए 10 लोगों की टास्क फोर्स का गठन किया है और करीब 3000 लोगों को वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
भारत-नेपाल के बीच फ्लाइट शुरू होंगी
भारत और नेपाल गुरुवार को दिल्ली और काठमांडू के बीच दोबारा उड़ानें शुरू करने पर राजी हो गए। ये उड़ानें एयर बबल मैकेनिज्म के तहत शुरू होंगी। नेपाल में इंडियन एम्बेसी ने यह जानकारी दी। एम्बेसी ने सोशल मीडिया पर कहा कि एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस ये उड़ानें शुरू करेंगे। शेड्यूल और टिकटिंग के लिए इनकी वेबसाइट चेक करें।
Happy to inform that the 2 Governments have approved resumption of regular scheduled flights between Delhi & Kathmandu under Air Transport Bubble mechanism. @airindiain and Nepal Airlines shall be operating these daily flights. For schedules & ticketing, pls check their websites.
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) December 10, 2020
जुलाई के बाद से भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सहित 20 से ज्यादा देशों के साथ ऐसे एयर बबल तैयार किए हैं। इससे पहले कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया था।
हरियाणा में स्टूडेंट्स को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी
हरियाणा में अगले हफ्ते से सीनियर स्कूलों में क्लास लगना शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्टूडेंट्स को क्लास में आने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
डायरेक्टोरेट स्कूल एजुकेशन की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, यह तय किया गया है कि 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। रोज उनकी तीन घंटे की क्लास लगेंगी। यह फैसला प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के स्कूलों के लिए है।
देश में अब तक 97.95 लाख केस आ चुके
देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.47% हो गया है। इसमें हर दिन गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में 27 हजार 944 नए केस आए। 36 हजार 260 मरीज ठीक हुए और 403 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। अब 3.62 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में अब तक 97.95 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 92.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.42 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के पार

वैक्सीनेशन की भी तैयारी जारी
यूनियन होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने गुरुवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के DsGP और पुलिस रिप्रजेंटेटिव, होम गार्ड्स के DsGP, सिविल डिफेंस और फायर सर्विसेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स की जानकारी ली गई। दूसरी ओर, हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन के लिए रेगुलेटरी नॉर्म्स से समझौता नहीं किया जाएगा।

कोरोना अपडेट्स
- ऑल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को पत्र लिखकर कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के अप्रूवल प्रोसेस में पारदर्शिता लाने को कहा है।
- दिल्ली के 33 हॉस्पिटल में 80% ICU बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश के खिलाफ अस्पताल संचालकों ने हाईकोर्ट का रुख किया है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है।
- अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कहा है कि वह भारत जैसे देशों के लिए वैक्सीन के अलग फार्मूले पर काम कर रही है, जिसके लिए डीप रेफ्रिजरेशन की जरूरत नहीं होगी। उसे सामान्य रेफ्रिजरेटर में भी रखा जा सकेगा। फाइजर ने भारत में अपनी वैक्सीन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। विशेषज्ञों को इस बात की चिंता थी कि इस वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए भारत में पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
मौत के आंकड़ों में गिरावट
दिसंबर के शुरुआती 8 दिन में 3700 से ज्यादा लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, पिछले 3 महीने के अंदर मौत के ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सितंबर में 32 हजार 246 लोगों की मौत हुई थी। अक्टूबर में यह आंकड़ा घटकर 22 हजार 344 हो गया। नवंबर में 15 हजार 17 लोगों ने जान गंवाई है।
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1575 नए मरीज मिले। 3307 लोग ठीक हुए और 61 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 1 हजार 150 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 हजार 753 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 72 हजार 523 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9874 हो गई है।

2. मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में बुधवार के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए। इससे पहले मंगलवार को यहां 1345 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1497 लोग ठीक हुए और 11 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 17 हजार 302 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13 हजार 280 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2 लाख 664 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3358 हो गई है।

3. गुजरात
राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 1470 नए मरीज मिले। 1465 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 24 हजार 81 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13 हजार 720 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 6 हजार 226 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4135 हो गई है।

4. राजस्थान
राज्य में गुरुवार को 1592 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2339 लोग ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। संक्रमण की चपेट में अब तक 2 लाख 87 हजार 219 लोग आ चुके हैं। इनमें 19 हजार 30 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2 लाख 65 हजार 689 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2500 हो गई है।

5. महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटे में 3824 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 5008 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई। अब तक 18 लाख 68 हजार 172 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 71 हजार 910 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 47 हजार 199 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 972 हो गई है।
