वाराणसी- नीचीबाग डाकघर से बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद अब और भी भव्य स्वरूप में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को घर बैठे प्राप्त होगा। इसके लिए डाकविभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विभाग सावन से पहले नए कलेवर में इसकी शुरुआत करने वाला है। टेम्पर प्रूफ इनवेलप में डिब्बा बंद बाबा के प्रसाद में कुछ वस्तुएं मंदिर ट्रस्ट और कुछ डाकविभाग ने अपनी ओर से शामिल किया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री प्रणव कुमार के अनुसार प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिÍलग की पावन छवि, श्री महामृत्युंजय महायन्त्रम, श्री शिवचालीसा, रुद्राक्ष की माला, धातु का बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षा ग्रहण करते भोलेबाबा की छवि अंकित अक्षय सिक्का, रुद्राक्ष की १०८ दाने की माला, रुद्राक्ष का एक दाना, भस्म, रक्षासूत्र एवं कटिंग मिश्री शामिल है। प्रसाद का पैकेट ईएमओ (इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर) से बुक होगा और स्पीड पोस्ट के जरिए तुरंत पहुंच जाएगा।
