दिल्ली पुलिस के एएसआई की अमेरिकी एंबेसी के बाहर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
- ड्यूटी पर तैनात थे ASI लाल मन सिंह सिसोदिया
- तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हुई मौत
अमेरिकी दूतावास के बाहर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई. 51 वर्षीय लाल मन सिंह सिसोदिया को कार ने अमेरिकी दूतावास के पास एक दीवार से भिड़ने से पहले टक्कर मारी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के वक्त की कार की रफ्तार बेहद तेज थी. अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एएसआई को जान गंवानी पड़ी. कार को 41 वर्षीय”सिद्धार्थ भगत” चला रहे थे. सिद्धार्थ भगत “राजस्थान विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.” समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
हादसे के वक्त दिल्ली पुलिस के एएसआई लाल मन सिंह सिसोदिया की ड्यूटी अमेरिकी एंबेसी के एक गेट पास लगी थी. हादसे में उनकी मौत हो गई. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपक यादव ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने इस मामले में एक केस चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी चलाने वाले शख्स ने शराब पी थी या नहीं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. मामले की जांच जारी है.