प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन के समय दिल्ली में हुई हिंसा गहरी साजिश का हिस्सा है। दिल्ली पुलिस की जांच में उजागर हुए तथ्य चिंता का विषय है। रविवार को दूबेपुर के कुतुबपुर गांव में स्थित एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं।
नागरिकता
संशोधन कानून को लेकर दिल्ली की हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के
दौरान ही पीएम मोदी ने देशवासियों को सतर्क करते हुए कहा था कि ये संयोग नहीं
प्रयोग है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा और जांच
में आए तथ्य से यह उजागर हो गया है। बेटियों के साथ हो रहे अपराध के सवाल पर
उन्होंने कहा कि संसद में ऐसे लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए सख्त
कानून बना है।
राम मंदिर पर प्रदेश
सरकार की भूमिका पर पूंछे गए सवाल पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने टाल दिया। कहा कि
यह कोई सवाल है। घोटालों पर तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि घोटालेबाजों की जगह जेल
में है। प्रदेशवासियों को अच्छी सड़कें, बिजली व सुरक्षा देना सरकार का लक्ष्य है। इसके
पहले डिप्टी सीएम ने सिस्टर नीतू इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करके
कार्यक्रम को संबोधित किया।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नकल के आधार पर नहीं अक्ल के आधार पर उत्तर प्रदेश का नाम शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंचाना है। सूबे की शिक्षा को इतना मजबूत बनाएंगे कि प्रदेश का बच्चा देश में ही नहीं दुनिया की प्रतियोगिताओं में झंडा गाड़ेगा।
हिंदुस्तान को पहले स्थान पर लाने के लिए हमें सूबे की शिक्षा की जड़ें मजबूत कर प्रथम स्थान पर लाना होगा। इसके लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 20 की सूची में आने वाले छात्रों के घरों तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सरकार पक्की सड़क बनवा रही है। वह चाहे यूपी बोर्ड का छात्र हो या फिर सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड का।