लखनऊ के विभूतिखंड थानाक्षेत्र के कठौता चौराहे पर 6 जनवरी को हुए गैंगवार में जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ शनिवार को सीजेएम सुशील कुमारी के कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। उन पर गैंगवार की साजिश रचने व शूटरों की मदद करने का आरोप लगा है। वारंट हासिल करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।