इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसे देखते हुए दोनों टीमें तीसरे टेस्ट में समय में बदलाव करने पर राजी हो गई हैं। साउथम्पटन में होने वाले तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में दोनों टीमें खराब मौसम के कारण नुकसान होने वाले समय की भरपाई दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू करके कर पाएंगी।
मैच शुरू होने के समय को लेकर लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को की गयी क्योंकि श्रृंखला का दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रा रहा था। दोनों टीमों के कप्तान और कोच इस बदलाव पर सहमत।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘इंग्लैंड में भविष्य में खेली जाने वाली श्रृंखलाओं के दौरान भी इस तरह के बदलावों को शामिल करने पर विचार किया जाएगा।’ इंग्लैंड बोर्ड ने कहा, ‘इस तरह का लचीलापन खराब मौसम के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई करने में मददगार होगा।’
बता दें कि इंग्लैंड मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में जीत हासिल कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है।