नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 70वां दिन है। वहीं लॉकडाउन-5.0 का आज दूसरा दिन है। इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.98 लाख के पार पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा बड़कर 5,600 के पास पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 1,98,706 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 95,526 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1,98,706 है, जिसमें 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 97,581 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 95,526 हो गया है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 8,117 नए मामले सामने आए हैं जबकि 204 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए थे, जबकि 230 लोगों की मौतें हुई है। वहीं रविवार को कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए थे, जबकि 193 लोगों की मौत हुई थी।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 62 लाख 66 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि 3 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।