नई दिल्ली: आईपीएल के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी खुशी देखी जा रही है। हैदाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। इस सीजन में पहली बार विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे। कोहली आरसीबी को अपनी कप्तानी में पहली बार विजेता बनाने के लक्ष्य से उतरेंग। वहीं, वॉर्नर की नजर इस बार फिर से खिताब जीतने पर है। वे 2016 में चैंपियन बने थे।
– दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
– सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।