जानवरों से प्यार करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस घटना से बहुत आहत हैं। उन्होंने गर्भवती हथिनी को न्याय दिलवाने की मांग उठाई है। कपिल और श्रद्धा ने ट्विटर पर पांच लाख लोगों से एक याचिका को साइन करने की अपील की है। दोनों ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सही वक्त है जब इन बेजुबान जानवरों को भी न्याय मिले। इस याचिका पर लोग लगातार साइन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 4.84 लाख लोग इसे अपना समर्थन दे चुके हैं।
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/wHCZ3HwH1T via @ChangeOrg_India
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 3, 2020
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/yokoyuRNlg via @ChangeOrg_India
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 3, 2020
वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी इसी हथिनी के लिए एक और याचिक को साइन करने की अपील की है। इसमें उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर आपराधिक श्रेणी में मामला करने की मांग की है। इसमें उन्होंने तीन लाख लोगों का समर्थन मांगा है। खबर लिखे जाने तक इसमें भी 2.43 लाख लोग अपना समर्थन दे चुके हैं।
Petition · Kerala Forest Department – www.forest.kerala.gov.in: Criminal charge against those who killed the pregnant elephant · https://t.co/aB3W7tCsnZ
— Dia Mirza (@deespeak) June 3, 2020
I have signed this petition, i hope you will 🙏🏻 https://t.co/k9QoqMFHDl
भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इसे हत्या करार दिया है। हथिनी की मौत के बारे में मेनका गांधी ने कहा, ‘ये हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है, यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। उदाहरण के लिए यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं।’