लखनऊ | लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज से आयोजित होगी। कोरोना के खौफ के चलते लविवि प्रशासन ने कक्षाएं स्थगित कर दी हैं, मगर एहतियात के साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने का भी निर्णय लिया है।
विवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी के विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 19 मार्च के बीच कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह एक से पौने दो बजे तक और पौने दो से ढाई बजे तक होगी। जिन अभ्यर्थियों ने दो विषयों में दाखिले के लिए आवेदन किया है, उनके दूसरे विषय की परीक्षा ढाई बजे से सवा तीन बजे के बीच होगी।
पीएचडी परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा तिथि : विषय
16 मार्च : एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमबीए, कॉमर्स
17 मार्च : एआइएच, मानवविज्ञान, अरेबिक, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, फ्रेंच, ङ्क्षहदी, गृहविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, मध्यकालीन एवं भारतीय इतिहास, भाषा विज्ञान, प्राच्य संस्कृत, फारसी, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, संस्कृत व प्राकृत भाषा, समाजशास्त्र, उर्दू विभाग, पाश्चात्य इतिहास।
18 मार्च : बायो केमिस्ट्री, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी।
19 मार्च : ललित कला, एजुकेशन, लॉ