निर्देशक बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ (Mahabharata) इन दिनों फिर से दूरदर्शन (Doordarshan) पर नजर आ रही है. 80 के दशक में महाभारत ने जो जादू दर्शकों पर बिखेरा था, एक बार फिर वही जादू इसके किरदार दर्शकों पर फिर से करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरियल की जितनी पर्दे के आगे की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, उतनी ही दिलचस्पी लोगों को पर्दे के पीछे की कहानी जानने में भी है. ऐसे में इस सीरियल के पांडवों (Pandavas of Mahabharata ) की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सभी एक्टर ‘कूल’ लुक में नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on
View this post on InstagramA post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on
इंस्टाग्राम पर @mahabharat1988 के नाम से एक अकाउंट ने ये तस्वीर साझा की है, जिसमें पांडव का किरदार निभाने वाले पांचों एक्टर शॉट्र्स और टिशर्ट में नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये तस्वीर ‘शोटाइम’ मैगजीन की है, जो 1989 में प्रकाशित हुई थी. इस तस्वीर में गजेंद्र चौहान (युद्धिष्ठिर), प्रवीण कुमार (भीम), फिरोज खान (अर्जुन), समीर चितेरा (नकुल) और संजीव चितेरा (सहदेव) एक साथ नजर आ रहे हैं.