पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सोहनलाल गुस्से से आगबबूला हो गया और खेत में ही लगी बल्ली उखाड़ कर पहले माया राम तथा बाद में बीमार मां मुन्नी देवी (58) के सिर पर वार कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल ले गई। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। देहात कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि राममूर्ति की तहरीर पर सोहनलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
बलरामपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पुर गांव में मंगलवार दोपहर खेत में सब्जी तोड़ने को लेकर महिलाओं में हुए विवाद के बाद बेटे ने बीच-बचाव कर रहे माता और पिता को डंडे से पीट कर मार डाला। दूल्हा पुर निवासी मायाराम के दो लड़के हैं। बड़ा बेटा सोहनलाल तथा छोटा बेटा राम मूर्ति। सोहनलाल मां-बाप तथा छोटे भाई से अलग रहता है। दोपहर के वक्त खेत में सोहन लाल की पत्नी दो पत्ता गोभी तोड़ ली। इसी बात को लेकर राममूर्ति की पत्नी और सोहन लाल की पत्नी के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे मायाराम (64) ने सोहनलाल को मना किया।
सोहनलाल गुस्से से आगबबूला हो गया और खेत में ही लगी बल्ली उखाड़ कर पहले माया राम तथा बाद में बीमार मां मुन्नी देवी (58) के सिर पर वार कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल ले गई। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। देहात कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि राममूर्ति की तहरीर पर सोहनलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।