- Hindi News
- National
- One Terrorist Killed And Two Jawans Injured In An Encounter Between Security Forces And Militants In Shopian; Operation Still In Progress
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्रीनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोलीबारी अभी भी जारी है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी घिरे हुए हैं। -फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के वानगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले 22 मार्च को भी शोपियां जिले के मुनिहाल में सेना ने संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को मार गिराया था।
कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। गोलीबारी अभी जारी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अब भी कुछ आतंकी घिरे हुए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
गुरुवार को CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ था
इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। NH-44 पर 73वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी पर पैदल आए आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए। दूसरे जवान की इलाज के दौरान मौत हुई थी। हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था।