ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मेट्रो के डीजीएम पीआर पंचानन मिश्र ने बताया कि सहायक प्रबंधक (परिचालन) के छह पद (वेतमान रुपए 50,000-1,60,000), स्टेशन कंट्रोलर व नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ) के 186 पद (वेतमान रुपए 33,000- 67,300), मेन्टेनर (इलेक्ट्रिकल) के 52 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900), मेन्टेनर (एसएंडटी) के 24 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900/), मेन्टेनर (सिविल) के 24 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900) पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयुसीमा, पात्रता तथा अन्य संबधित विस्तृत जानकारी के लिए यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से जानकारी हासिल कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये और अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए 236 रुपए तय की गई है।
फर्जीवाड़े में न पड़ें उम्मीदवार
मेट्रो अधिकारियों ने सचेत किया है कि यूपी मेट्रो में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित होती है। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाती है। यूपी मेट्रो उम्मीदवारों से अपील करता है कि फर्जीवाड़े से सचेत रहें और वेबसाइट या आधिकारिक स्त्रोत के अलावा किसी भी अन्य सूचना पर विश्वास न करें।
यूपी मेट्रो विभिन्न वर्गों के लिए 292 पदों पर भर्तियां शुरू कर रही है। यह भर्ती सहायक प्रबंधक (परिचालन), स्टेशन कंट्रोलर व ट्रेन ऑपरेटर और मेंटेनर के पद पर होगी। लखनऊ के अलावा आगरा और कानपुर मेट्रो की जरूरत इन पदों से पूरी होगी। 10 मार्च से यह आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जिसकी अंतिम तारीख दो अप्रैल है।
मेट्रो के डीजीएम पीआर पंचानन मिश्र ने बताया कि सहायक प्रबंधक (परिचालन) के छह पद (वेतमान रुपए 50,000-1,60,000), स्टेशन कंट्रोलर व नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ) के 186 पद (वेतमान रुपए 33,000- 67,300), मेन्टेनर (इलेक्ट्रिकल) के 52 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900), मेन्टेनर (एसएंडटी) के 24 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900/), मेन्टेनर (सिविल) के 24 पद (वेतमान रुपए 19500-39,900) पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयुसीमा, पात्रता तथा अन्य संबधित विस्तृत जानकारी के लिए यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से जानकारी हासिल कर सकते हैं। सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये और अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए 236 रुपए तय की गई है।
फर्जीवाड़े में न पड़ें उम्मीदवार
मेट्रो अधिकारियों ने सचेत किया है कि यूपी मेट्रो में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित होती है। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाती है। यूपी मेट्रो उम्मीदवारों से अपील करता है कि फर्जीवाड़े से सचेत रहें और वेबसाइट या आधिकारिक स्त्रोत के अलावा किसी भी अन्य सूचना पर विश्वास न करें।