न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Wed, 20 Jan 2021 12:13 AM IST
तांडव फिल्म का पोस्टर
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हजरतगंज पुलिस ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम की विवादित वेब सीरीज तांडव की टीम से आज पूछताछ कर सकती है। डीसीपी मध्य सोमेन बरमा ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंबई गई चार सदस्यीय टीम बुधवार सुबह वहां पहुंचेगी। इसके बाद चारों आरोपियों के ऑफिस अथवा आवास जाकर टीम अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। डीसीपी मध्य ने बताया कि कोहरे की वजह से पुलिस टीम को मुंबई पहुंचने में देर हो गई है। बुधवार सुबह टीम के मुंबई पहुंचने पर विवादित वेब सीरीज तांडव से संबंधित सभी साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के सदस्य अमेजन प्राइम के अधिकारियों और वेब सीरीज से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी। जहां-जहां तांडव वेब सीरीज की शूटिंग हुई है, पुलिस वहां भी जा सकती है। वेब सीरीज कैसे और किन हालातों में शुरू हुई? शूटिंग में कौन-कौन लोग शामिल थे? इस बारे में भी जानकारी की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एक और टीम मुंबई भेजी जाएगी। मालूम हो कि सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे अभिनेताओं की वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। वेब सीरीज के पहले एपीसोड में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से रूप धारण करके अमर्यादित भाषा में प्रस्तुत करने के साथ ही जातिगत विद्वेष दर्शाया गया है जिससे चारों तरफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। रविवार को हजरतगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर नाथ यादव ने अमेजन प्राइम की ओरिजिनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी समेत अन्य लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, जातिगत विद्वेष फैलाने, महिलाओं को अपमानित करने, प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठे किरदार का अशोभनीय चित्रण करने व अश्लीलता के आरोप में केस दर्ज कराया था। सोमवार सुबह आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना कर दी गई।
हजरतगंज पुलिस ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम की विवादित वेब सीरीज तांडव की टीम से आज पूछताछ कर सकती है। डीसीपी मध्य सोमेन बरमा ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंबई गई चार सदस्यीय टीम बुधवार सुबह वहां पहुंचेगी। इसके बाद चारों आरोपियों के ऑफिस अथवा आवास जाकर टीम अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। डीसीपी मध्य ने बताया कि कोहरे की वजह से पुलिस टीम को मुंबई पहुंचने में देर हो गई है। बुधवार सुबह टीम के मुंबई पहुंचने पर विवादित वेब सीरीज तांडव से संबंधित सभी साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के सदस्य अमेजन प्राइम के अधिकारियों और वेब सीरीज से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी। जहां-जहां तांडव वेब सीरीज की शूटिंग हुई है, पुलिस वहां भी जा सकती है। वेब सीरीज कैसे और किन हालातों में शुरू हुई? शूटिंग में कौन-कौन लोग शामिल थे? इस बारे में भी जानकारी की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एक और टीम मुंबई भेजी जाएगी। मालूम हो कि सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे अभिनेताओं की वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। वेब सीरीज के पहले एपीसोड में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से रूप धारण करके अमर्यादित भाषा में प्रस्तुत करने के साथ ही जातिगत विद्वेष दर्शाया गया है जिससे चारों तरफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। रविवार को हजरतगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर नाथ यादव ने अमेजन प्राइम की ओरिजिनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी समेत अन्य लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, जातिगत विद्वेष फैलाने, महिलाओं को अपमानित करने, प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठे किरदार का अशोभनीय चित्रण करने व अश्लीलता के आरोप में केस दर्ज कराया था। सोमवार सुबह आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना कर दी गई।