अमेरिका की स्पेस टेक्नोलॉजी ने गलवान की नई सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. गलवान में झड़प वाली जगह की नई तस्वीरें सामने आई हैं. झड़प वाली जगह पर चीन ने निर्माण किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका की स्पेस टेक्नोलॉजी ने गलवान घाटी (Galwan valley) की नई सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. नई सैटेलाइट तस्वीरें में साफ दिख रहा है कि झड़प वाली जगह पर चीन ने निर्माण किया है. गलवान घाटी की ये तस्वीरें 22 जून की हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में LAC और पेट्रोल पॉइंट 14 को दिखाया गया है. यहीं पर दोनों सेनाओं के बीच टकराव हुआ था.
सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि गलवान घाटी में झड़प वाली जगह के पास चीन ने सड़क निर्माण किया है. तस्वीरों में चीनी सेना की टैंक कंपनी भी दिखाई दे रही है. कोग्का दर्रे के पास चीनी सेना का बेस दिखाई दे रहा है. गलवान घाटी में चीनी सेना का बेस भी तस्वीरों में दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि 15 जून की रात लद्दाख में भारत की सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच गलवान घाटी में ही हिंसक झड़्प हुई थी. ये हिंसक झड़प लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास गलवान घाटी पर हुई. PLA के सैनिकों ने LAC पर भारत के इलाके में आकर अपना कैंप लगाया था. भारतीय जवान इसी कैंप को हटवाने के लिए पहुंचे थे, तभी चीन के सैनिकों ने भारतीय जवानों के ऊपर हमला कर दिया. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.