पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा और विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब, नामित पार्षद अनुराग मिश्रा अनमोल ने कुड़ियाघाट के विकास को लेकर पूर्व नगर विकास मंत्री और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के योगदान को भी याद किया गया। अफसरों में अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी और राकेश यादव मौजूद रहे। योजना का काम देखने वाले इंजीनियर जैदी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन स्थल की फेंसिंग की गई है और वहां तक जाने का रास्ता भी बनाया गया है।
इनका हुआ लोकार्पण
– नए मूर्ति विसर्जन स्थल, स्थल तक आरसीसी सड़क, बैठने के लिए सीढ़ियां।
– 12 सीट वाले शौचालय, फौव्वारा, पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किंग।
– तीन स्थलों पर लैंड स्केपिंग व पार्क निर्माण, हरियाली, रैम्प और फेंसिंग।
– नर्सरी का उच्चीकरण व बेंच।
– प्लॉट पर मलवा डलवाना – 1200 रुपये प्रति ट्रक
– पानी का टैंकर चार हजार लीटर क्षमता – 500 रुपये प्रति टैंकर
– एसटीपी का शोधित पानी टैंकर 12 हजार लीटर क्षमता : 1000 रुपये प्रति टैंकर
– खाली प्लॉट की सफाई : न्यूनतम 2500 रुपये व 2000 वर्ग फीट से बड़े प्लॉट में दो रुपये प्रति वर्ग फीट
– पेड़ कटाई-2500 रुपये प्रति दिन
– मोबाइल शौचालय दस सीट वाला : 2500 रुपये प्रतिदिन
– निजी कंपाउंड में फॉगिंग : 635 रुपये प्रति पांच मिनट
– सैनिटाइजेशन निजी कंपाउंड में नॉन कोविड : एक रुपये प्रति वर्ग फीट या कम से कम 1050 रुपये
– कुड़ियाघाट का फैमिली डिनर के लिए स्थल बुकिंग : 5000 रुपये प्रति दो घंटा
– कुड़ियाघाट पर फिल्म की शूटिंग : 30 हजार रुपये प्रति सप्ताह व एक लाख रुपये महीना
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा और विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब, नामित पार्षद अनुराग मिश्रा अनमोल ने कुड़ियाघाट के विकास को लेकर पूर्व नगर विकास मंत्री और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन के योगदान को भी याद किया गया। अफसरों में अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी और राकेश यादव मौजूद रहे। योजना का काम देखने वाले इंजीनियर जैदी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन स्थल की फेंसिंग की गई है और वहां तक जाने का रास्ता भी बनाया गया है।
इनका हुआ लोकार्पण
– नए मूर्ति विसर्जन स्थल, स्थल तक आरसीसी सड़क, बैठने के लिए सीढ़ियां।
– 12 सीट वाले शौचालय, फौव्वारा, पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किंग।
– तीन स्थलों पर लैंड स्केपिंग व पार्क निर्माण, हरियाली, रैम्प और फेंसिंग।
– नर्सरी का उच्चीकरण व बेंच।
सुविधा और उसका शुल्क
– प्लॉट पर मलवा डलवाना – 1200 रुपये प्रति ट्रक
– पानी का टैंकर चार हजार लीटर क्षमता – 500 रुपये प्रति टैंकर
– एसटीपी का शोधित पानी टैंकर 12 हजार लीटर क्षमता : 1000 रुपये प्रति टैंकर
– खाली प्लॉट की सफाई : न्यूनतम 2500 रुपये व 2000 वर्ग फीट से बड़े प्लॉट में दो रुपये प्रति वर्ग फीट
– पेड़ कटाई-2500 रुपये प्रति दिन
– मोबाइल शौचालय दस सीट वाला : 2500 रुपये प्रतिदिन
– निजी कंपाउंड में फॉगिंग : 635 रुपये प्रति पांच मिनट
– सैनिटाइजेशन निजी कंपाउंड में नॉन कोविड : एक रुपये प्रति वर्ग फीट या कम से कम 1050 रुपये
– कुड़ियाघाट का फैमिली डिनर के लिए स्थल बुकिंग : 5000 रुपये प्रति दो घंटा
– कुड़ियाघाट पर फिल्म की शूटिंग : 30 हजार रुपये प्रति सप्ताह व एक लाख रुपये महीना