पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अमेठी। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित कन्या सुमंगला योजना के आवेदन की जांच कर अग्रसारित करने में ढिलाई सभी एसडीएम, बीडीओ व बीईओ को भारी पड़ा। अफसरों के पास आवेदन पत्र लंबित होने के संबंध में जिला प्रोवेशन अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने सभी से जवाब तलब किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्या सुमंगला योजना में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित पड़े हैं। कई बार निर्देशों के बाद आवेदन पत्र निस्तारित नहीं होने पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने ऑनलाइन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीडीओ अमेठी के पास 104, भादर के पास 97, संग्रामपुर के पास 105, भेटुआ के पास 37, गौरीगंज के पास 17, शाहगढ़ के पास 45, जामो के पास 87, मुसाफिरखाना के पास 61, जगदीशपुर के पास 116, शुकुल बाजार के पास 153, तिलोई के पास 20, सिंहपुर के पास 34, बहादुरपुर के पास 50 आवेदन लंबित मिले। इसी तरह बीईओ अमेठी के पास पांच, भादर के पास 34, संग्रामपुर के पास 39, भेटुआ व गौरीगंज के पास 10-10, शाहगढ़ के पास 25, जामो के पास चार, मुसाफिरखाना के पास 61, जगदीशपुर के पास 11, तिलोई व बाजार शुकुल के पास 20-20, सिंहपुर के पास तीन तो बहादुरपुर के 16 आवेदन लंबित हैं।
इसी तरह एसडीएम गौरीगंज के पास 68, अमेठी के पास 69, मुसाफिरखाना के पास 27 तथा तिलोई के पास सात व डीआईओएस के 28 आवेदन लंबित मिले। अफसरों के पास आवेदन लंबित होने पर प्रोवेशन अधिकारी ने पूरी रिपोर्ट डीएम को दी। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार ने सभी बीईओ व बीडीओ को नोटिस जारी कर तत्कल लंबित आवेदन निस्तारित कर जवाब देने का निर्देश दिया। डीएम ने आवेदन पत्र लंबित रहने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अमेठी। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित कन्या सुमंगला योजना के आवेदन की जांच कर अग्रसारित करने में ढिलाई सभी एसडीएम, बीडीओ व बीईओ को भारी पड़ा। अफसरों के पास आवेदन पत्र लंबित होने के संबंध में जिला प्रोवेशन अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने सभी से जवाब तलब किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्या सुमंगला योजना में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित पड़े हैं। कई बार निर्देशों के बाद आवेदन पत्र निस्तारित नहीं होने पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने ऑनलाइन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीडीओ अमेठी के पास 104, भादर के पास 97, संग्रामपुर के पास 105, भेटुआ के पास 37, गौरीगंज के पास 17, शाहगढ़ के पास 45, जामो के पास 87, मुसाफिरखाना के पास 61, जगदीशपुर के पास 116, शुकुल बाजार के पास 153, तिलोई के पास 20, सिंहपुर के पास 34, बहादुरपुर के पास 50 आवेदन लंबित मिले। इसी तरह बीईओ अमेठी के पास पांच, भादर के पास 34, संग्रामपुर के पास 39, भेटुआ व गौरीगंज के पास 10-10, शाहगढ़ के पास 25, जामो के पास चार, मुसाफिरखाना के पास 61, जगदीशपुर के पास 11, तिलोई व बाजार शुकुल के पास 20-20, सिंहपुर के पास तीन तो बहादुरपुर के 16 आवेदन लंबित हैं।
इसी तरह एसडीएम गौरीगंज के पास 68, अमेठी के पास 69, मुसाफिरखाना के पास 27 तथा तिलोई के पास सात व डीआईओएस के 28 आवेदन लंबित मिले। अफसरों के पास आवेदन लंबित होने पर प्रोवेशन अधिकारी ने पूरी रिपोर्ट डीएम को दी। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार ने सभी बीईओ व बीडीओ को नोटिस जारी कर तत्कल लंबित आवेदन निस्तारित कर जवाब देने का निर्देश दिया। डीएम ने आवेदन पत्र लंबित रहने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।