तेजस एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि तेजस की सभी सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी। यात्रियों को फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। तेजस जब गत अक्तूबर में शुरू हुई थी तो चेयरकार का किराया करीब 1400 रुपये था। जो बढ़कर 1800 तक पहुंच जाता था। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2500 रुपये था जो डायनेमिक फेयर के चलते तीन हजार तक पहुंच जाता था।
अब लखनऊ से दिल्ली का एसी चेयर कार श्रेणी का किराया 870 व कानपुर से 780 रुपये होगा। एसी चेयर कार के 40 प्रतिशत यानी 273 सीटों तक बेस फेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके बाद डायनेमिक फेयर लगेगा, जो अधिकतम किराए का 30 प्रतिशत तक होगा। चेयरकार का किराया शुक्रवार व सोमवार को 870 जबकि शनिवार व रविवार को 950 रुपये होगा।
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से दोबारा लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी। यह सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार को चलेगी। यात्री न मिलने की वजह से इसका संचालन नवंबर में बंद कर दिया गया था। यात्रियों को दोबारा आकर्षित करने के लिए इसके चेयर कार का किराया करीब 530 रुपये कम किया गया है। यह कियारा लगभग शताब्दी के बराबर है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि तेजस की सभी सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी। यात्रियों को फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। तेजस जब गत अक्तूबर में शुरू हुई थी तो चेयरकार का किराया करीब 1400 रुपये था। जो बढ़कर 1800 तक पहुंच जाता था। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2500 रुपये था जो डायनेमिक फेयर के चलते तीन हजार तक पहुंच जाता था।
अब लखनऊ से दिल्ली का एसी चेयर कार श्रेणी का किराया 870 व कानपुर से 780 रुपये होगा। एसी चेयर कार के 40 प्रतिशत यानी 273 सीटों तक बेस फेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके बाद डायनेमिक फेयर लगेगा, जो अधिकतम किराए का 30 प्रतिशत तक होगा। चेयरकार का किराया शुक्रवार व सोमवार को 870 जबकि शनिवार व रविवार को 950 रुपये होगा।