ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
आवेदकों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर छात्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बात कर सकते हैं।
0522- 4150500, 7897999211, 7897992062
फॉर्म संबंधी सवाल यहां पूछें
विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक निम्न नंबरों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक फॉर्म से संबंधित दिक्कतों से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
7991205011, 7991205008, 7991200640, 7991200657, 7991200516
इन बातों का रखें ध्यान
– अभ्यर्थी अपना ही मोबाइल नंबर फॉर्म में दें।
– अल्टरनेट मोबाइल नंबर अपने अभिभावक का दें।
– अभ्यर्थी अपना ही ई-मेल आईडी फॉर्म में दें।
– इनके माध्यम से ही कोई भी पत्राचार होगा।
– नियमों को ठीक से पढ़कर ही आवेदन करें।
– 12वीं के परीक्षार्थी एपियरिंग लिखकर आवेदन करें।
– किसी भी कोटे के आवेदन संबंधित प्रमाण पत्र अवश्य दें।
रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह की सूचना के मुताबिक सहयुक्त महाविद्यालय निर्धारित सहभागिता शुल्क प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए प्रति पाठ्यक्रम एक लाख रुपये, सामान्य पाठ्यक्रम के लिए प्रति पाठ्यक्रम 50 हजार रुपये देंगे। इसके अतिरिक्त 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।
इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन 31 मार्च तक ई-मेल करना होगा। यूजी सामान्य व प्रोफेशनल और पीजी सामान्य व प्रोफेशनल कोर्सों की सूची भी जारी की गई है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। पिछले साल शुरू की गई इस व्यवस्था में लगभग 70 कॉलेजों ने सहभागिता की थी। इस बार चार अन्य जिलों के 332 कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध हुए हैं, इसलिए इस बार कॉलेजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
आवेदकों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर छात्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बात कर सकते हैं।
0522- 4150500, 7897999211, 7897992062
फॉर्म संबंधी सवाल यहां पूछें
विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक निम्न नंबरों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक फॉर्म से संबंधित दिक्कतों से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
7991205011, 7991205008, 7991200640, 7991200657, 7991200516
इन बातों का रखें ध्यान
– अभ्यर्थी अपना ही मोबाइल नंबर फॉर्म में दें।
– अल्टरनेट मोबाइल नंबर अपने अभिभावक का दें।
– अभ्यर्थी अपना ही ई-मेल आईडी फॉर्म में दें।
– इनके माध्यम से ही कोई भी पत्राचार होगा।
– नियमों को ठीक से पढ़कर ही आवेदन करें।
– 12वीं के परीक्षार्थी एपियरिंग लिखकर आवेदन करें।
– किसी भी कोटे के आवेदन संबंधित प्रमाण पत्र अवश्य दें।
केंद्रीकृत प्रवेश के लिए कॉलेजों से मांगे आवेदन
रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह की सूचना के मुताबिक सहयुक्त महाविद्यालय निर्धारित सहभागिता शुल्क प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के लिए प्रति पाठ्यक्रम एक लाख रुपये, सामान्य पाठ्यक्रम के लिए प्रति पाठ्यक्रम 50 हजार रुपये देंगे। इसके अतिरिक्त 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।
इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन 31 मार्च तक ई-मेल करना होगा। यूजी सामान्य व प्रोफेशनल और पीजी सामान्य व प्रोफेशनल कोर्सों की सूची भी जारी की गई है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। पिछले साल शुरू की गई इस व्यवस्था में लगभग 70 कॉलेजों ने सहभागिता की थी। इस बार चार अन्य जिलों के 332 कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध हुए हैं, इसलिए इस बार कॉलेजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।