दिल्ली : भगोड़े विजय माल्या को भारत भेज रहा यूके, किसी भी वक्त मुंबई उतर सकती है फ्लाइट, सूत्रों के मुताबिक माल्या का विमान बुधवार रात मुंबई हवाई अड्डे पर उतर सकता है।
माल्या को कुछ देर CBI ऑफिस में रखा जाएगा, उसके बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर आखिरी मुहर यूके कोर्ट ने 14 मई को लगाई थी, नियम के अनुसार 28 दिन के अंदर उन्हें यूके से भारत ले के आना था। खबरों के मुताबिक माल्या के प्रत्यर्पण से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। वह 2016 में ही भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था। भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन की अदालत से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद वहां की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी थी।
विजय माल्या 2016 से ही ब्रिटेन में रह रहे थे। इससे पहले अप्रैल में ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि माल्या को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इस फैसले के खिलाफ विजय माल्या ने वहां की सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कोशिश की, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली ।