भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस लॉकडाउन को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. काफी बिजी लाइफ बिताने वाले ये दोनों सेलेब्रिटी पति-पत्नी काम के चलते आमतौर पर एक दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते. हालांकि 21 दिन के इस लॉकडाउन में दोनों एक दूसरे के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ में उनका डॉगी भी खेल रहा है.
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, “हर काले बादल पर एक सुनहरी लकीर भी होती है. अभी ऐसा लगता है कि ये सबसे बुरा वक्त है, कई तरह से देखा जाए तो वाकई है, जबरदस्ती हमें रोक रखा है और हमें उन चीजों का सामना करना पड़ रहा है जिनसे हम भागते रहे हैं. शायद इसलिए कि हम बिजी थे, या हमें ऐसा कहना सहूलियत भरा लगता है कि हम बिजी थे. यदि इस वक्त की इज्जत की जाए तो ये हमें और ज्यादा रोशनी से गुजरने में हमारी मदद करेगा.”