WHO (विश्व स्वास्थ संगठन ) प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि दुनिया के लगभग देश कोरोना से निपटने के मामले में ग़लत दिशा में जा रहे हैं.
डॉ टेड्रोस ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन उपायों,निर्देशो की बात की जा रही है, उनका पालन नहीं किया जा रहा है.
उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका इस महामारी की चपेट में अभी सबसे बुरी तरह से हैं. अमरीका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में चल रही नोकझोक के मध्य संक्रमण के नए मामलो में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार अमरीका अभी कोरोना की मार सबसे ज़्यादा झेल रहा है. यहां अब तक 33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.