कोरोना संक्रमण
विश्व का पाँचवा कोरोना संक्रमण प्रभावित देश बना भारत, आंकड़ा २ लाख ४५ हजार के पार
नयी दिल्ली – देश में शनिवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 2.45 लाख को पार कर गयी तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी से अधिक रही, जबकि मृत्यु दर केवल 0.41 प्रतिशत प्रति लाख है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे अधिक 9360 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245461 हो गयी और इस दौरान कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 345 लोगों की माैत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 6994 हो गयी है। भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्पेन में 240978 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 27134 लोगों की मौत हुई है।
विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 1901416 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 109215 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (6.14 लाख) , रूस (4.58 लाख), ब्रिटेन (2.86 लाख) और भारत(2.45 लाख) का स्थान है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 245962 मामलों की शनिवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 236657 थी। अब तक कुल 117967 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 6994 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 120487 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 45 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और पुष्ट संक्रमित मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है,वह मात्र 5.2 प्रतिशत ही है और विश्व के अन्य देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है वहां भी संक्रमितों का लगभग यही प्रतिशत निकल रहा है।
देश में अब तक 4524317 नमूनों की जांच हुई है। केन्द्र सरकार देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और इसकी रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश से मिलकर कई कदम उठा रही है और इनकी उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। कोरोना से निपटने में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के कोराना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या में फिर से बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है और इस दौरान 2739 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82968 हो गयी और 120 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2969 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 2243 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 37390 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 30172 पर पहुंच गयी है तथा 254 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 16395 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 27654 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 761 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 10664 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
इसके बाद कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात है। गुजरात में अब तक 19617 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1219 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 13324 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।
कोरोना संक्रमण
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 10337 हो गयी है तथा 229 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7501 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 9733 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 257 लोगों की मौत हुई है जबकि 5648 लोग इससे ठीक हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 9228 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 399 की इससे मौत हो गयी है जबकि 6108 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में 7738 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 383 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3119 लोग ठीक हुए हैं।
इस बीच बिहार आंध्र को पीछे छोड़ दसवें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 4831 संक्रमित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक नौवें स्थान पर है जहां 5213 और आंध्र प्रदेश में 4460 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 59 और 73 है।
कोरोना संक्रमण
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3467 हो गई है और 39 लोगों की मृत्यु हुई है।
इसके अलावा पंजाब में 2515 संक्रमित हुए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में 24 , केरल में 16, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में 10, झारखंड में सात, हिमाचल प्रदेश में छह, चंडीगढ़ में पांच, असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो तथा लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से अब तक 6797633 लोग संक्रमित हुए हैं तथा करीब चार लाख लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 28 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण
Read More News
यूपी (UP): प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी, SSP ने किया सस्पेंड
Follow Us