जाने-माने गीतकार व पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि ये काटे से नहीं कटता, बांटे से नहीं बंटता। नदी के पानी के सामने आरी कटारी क्या। बोलते रहें, पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण सब एक है। दस हजार साल में बड़े-बड़े आए और चले गए। मुझे किसी के चार बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हिन्दुस्तान को कोई बांट नहीं सकता, बस यह जानता हूं मैं।
मनोज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमर उजाला से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हजारों सालों में हिंदुस्तान ने न जाने कैसे-कैसे जमाने देखे, फिर भी दुनिया में एक पहचान बनाई। हिंदुस्तान आज भी है और हमेशा रहेगा।
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने केरल में बयान दिया था कि केरल आना मेरे लिए ताजगी भरा अनुभव रहा। मैं पहले 15 साल तक उत्तर भारत से सांसद रहा तब वहां मुझे अलग तरह की राजनीति का सामना करना पड़ा। दक्षित भारत में लोग मुद्दों की तह तक जाते हैं।