Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित

Spread the love

लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी

Bharat Ratna

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक पर इसका ऐलान किया ।

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी


उन्होंने लिखा मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा । मैं भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी । हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है।

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी


उनका सफर जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक रहा है । उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी । अपनी पहचान बनाई उनके संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्धि नजरिया सेपूर्ण रही है । लालकृष्ण आडवाणी को मिला यह सम्मान इसलिए भी खास हो जाता है।
कि वह भारत रत्न पाने वाले 50 में शख्स है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बाद भाजपा के वह दूसरे नेता हैं । जिन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जाएगा।

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी


लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था । वह 1998 से लेकर 2004 तक एनडीए सरकार में देश के गृहमंत्री रहे। इस बीच अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वह प्रधानमंत्री के पद पर भी रहे। 1990 में उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली थी ।‌ साल 2015 में लालकृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था । कुछ दिन पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था । केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है।

Leave a Comment